Mirzapur: सुविधा एप से उम्मीदवार ऑनलाइन जमा कर सकेंगे नामांकन, ये सुविधाएं भी उपलब्ध

मीरजापुर में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। वहीं नामांकन प्रक्रिया सात मई से शुरू होगी। ऐसे में उम्मीदवारों के भागदौड़ से बचने के लिए सुविधा एप मददगार बनेगा।

101

Mirzapur में लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव तारीखों की घोषणा(Announcement of election dates) के साथ आचार संहिता भी लागू(Code of conduct also applies) कर दी गई है। लोकसभा चुनाव सात चरणों में(Election in seven phases) होंगे, जो 19 अप्रैल से लेकर एक जून तक चलेंगे। इसके नतीजे चार जून को(Results on June 4) आएंगे।

मीरजापुर में सातवें चरण में एक जून को मतदान(Voting in the seventh phase in Mirzapur on June 1) होगा। वहीं नामांकन प्रक्रिया सात मई से शुरू होगी। ऐसे में उम्मीदवारों के भागदौड़ से बचने के लिए सुविधा एप मददगार बनेगा। इससे उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी और पारदर्शिता के साथ जवाबदेही भी तय होगी।

नव स्टॉप समाधान
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि सुविधा एक ऑनलाइन पोर्टल और ऐप है, जो मीटिंग, रैलियों, वाहनों, लाउडस्पीकरों और अन्य सभी प्रकार की अनुमतियों के लिए वन-स्टॉप समाधान है। सुविधा कैंडिडेट ऐप भारत चुनाव आयोग से विकसित एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसे चुनाव अवधि के दौरान नामांकन और अनुमति प्रक्रिया में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए तैयार किया गया है। इस ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है। इस ऐप का उपयोग करने के लिए, उम्मीदवारों को एक अकाउंट बनाना होगा और अपनी क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अपने नामांकन और अनुमति की स्थिति देख सकते हैं।

Goa PIN Code: गोवा के पिन कोड के बारे में जानें ये बेहतरीन बातें

अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध
इस ऐप के साथ आप प्रचार के लिए आवश्यक अनुमतियों की सूची देख सकते हैं। अपने अनुमति आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। परमिशन फार्म को डाउनलोड करने और उसे ऑनलाइन जमा करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह उम्मीदवारों को उनके आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए एक मंच है। इससे उनका समय बचेगा है और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता व जवाबदेही को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.