Lok Sabha Elections : उप्र की आठ सीटों पर मतदान, जानिये कितने प्रतिशत डाले गए वोट

प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत क्षेत्र में मतदान हुआ।

158

Lok Sabha Elections के प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान सुबह 07 से शाम 06 बजे तक हुआ। शाम 05 बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े 20 अप्रैल को आएंगे।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। अभी कुछ जगहों से मतदान के अंतिम आंकड़े आना शेष हैं। शाम 05 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। अंतिम आंकड़े 20स अप्रैल को जारी किए जाएंगे।

प्रथम चरण में इन सीटों पर हुए मतदान
प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत क्षेत्र में मतदान हुआ। सहारनपुर क्षेत्र में मतदाताओं ने गजब का उत्साह दिखाया। यहां शाम 05 बजे तक 63.29 फीसदी मतदान हुआ। रामपुर सीट पर 52.42 प्रतिशत मतदान हुआ। इन आठ सीटों पर कुल 80 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है।

यहां के लोगो ने नहीं किया मतदान
मुजफ्फरनगर के बेहड़ा-टंढ़ेडा मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग ग्रामीण लम्बे समय से कर रहे थे। यहां के ग्रामीणों ने 18 अप्रैल की रात से ही अपनी बात मनवाने के लिए चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाकर अनशन शुरू कर दिया। 19 अप्रैल को नायब तहसीलदार विपिन कुमार व ब्लॉक प्रमुख जानसठ नरेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। यहां गांव के लोगों ने मतदान नहीं किया।

Lok Sabha Elections 2024: मथुरा में त्रिकोणीय मुकाबला, क्या हेमा मालिनी बचा पाएंगी अपनी सीट?

तीसरी बार मोदी सरकारः उपमुख्यमंत्री
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चुनाव सम्पन्न होने पर कहा कि जन विकास नीतियों और सुशासन की बदौलत तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। पहले चरण की आठ सीटों के चुनाव में भाजपा-नीत एनडीए भारी मतों से विजयी होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.