Lok Sabha Elections 2024: आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, जानें कितने करोड़ के कैश और सामग्रियां हुईं जब्त

राजस्थान में 9 जिलों में 10-10 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं अथवा नकद बरामद हुआ है. ये जिले हैं: जोधपुर, पाली, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर झुंझुनू ,अलवरऔर बाड़मेर।

66

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान(Rajasthan) में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों(Different enforcement agencies) ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि(Drugs, alcohol, precious metals, freebies and illegal cash) के रूप में लगभग 271 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू(Model code of conduct implemented) होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 173 करोड़ रुपये(Items seized by agencies worth Rs 173 crore) से ज्यादा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियां चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी निगरानी कर रही हैं. इसी क्रम में प्रदेश भर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही हैं।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में तमलुक सीट पर भाजपा का अभिजीत गांगुली पर दांव, टीएमसी की बढ़ी टेंशन

नौ जिलों में 10 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती
गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में 9 जिलों में 10-10 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं अथवा नकद बरामद हुआ है. ये जिले हैं: जोधपुर, पाली, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर झुंझुनू ,अलवरऔर बाड़मेर। जिला वार आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक लगभग 33.36 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती जोधपुर में हुई है। साथ ही, लगभग 19.48 करोड़ रुपये की जब्ती के साथ पाली दूसरे स्थान पर है. जयपुर में 19.01 करोड़ रुपये, उदयपुर में 14.19 करोड़ रुपये, भीलवाड़ा में 14.02 करोड़ रूपये, गंगानगर में 13.44 करोड़, झुंझुनू 11.87 करोड़, बाड़मेर में 11.17 करोड़ और अलवर में 10.37 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती की जा चुकी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.