Lok Sabha Election 2024: बिहार में इंडी ब्लॉक का सीट बंटवारा तय, जानें किसको मिली कितनी सीटें

कांग्रेस किशनगंज और पटना साहिब सहित नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि वाम दल पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वाम दलों में सीपीआई (एमएल) तीन सीटों पर और सीपीआई और सीपीएम एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगी।

72

Lok Sabha Election 2024: विपक्ष के इंडी गुट (Indi group) ने 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) के लिए बिहार (Bihar) में सीट-बंटवारे (seat sharing) के समझौते पर मुहर लगा दी। राजद (RJD) पूर्णिया और हाजीपुर समेत 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

कांग्रेस किशनगंज और पटना साहिब सहित नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि वाम दल पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वाम दलों में सीपीआई (एमएल) तीन सीटों पर और सीपीआई और सीपीएम एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगी।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: तमिलनाडु के कोयंबटूर में त्रिकोणीय मुकाबला, डीएमके व एडीएमके के खिलाफ अन्नामलाई दिखाएंगे दम

बीमा भारती को मैदान में उतारा
हालांकि, दिल्ली में देर शाम तक कांग्रेस और राजद के बीच लोकसभा सीट को लेकर बैठक चलती रही थी। कांग्रेस पप्पू यादव के लिए पूर्णिया लोकसभा सीट चाहती है. लेकिन राजद ने पहले ही इस सीट से बीमा भारती को मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस को सुपौल सीट दी गई है. सूत्र बताते हैं कि ऐसी संभावना है कि राजद सुपौल की जगह मधेपुरा को कांग्रेस को दे सकती है जहां से पप्पू यादव चुनाव लड़ सकते हैं।

जानें किसको मिली कौनसी सीट-

  • राजद
    पाटलिपुत्र, हाजीपुर, सीवान, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सुपौल, गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, जमुई, बांका, वाल्मिकी नगर, मुंगेर, सीतामढी, वैशाली, सारण, दरभंगा, गोपालगंज, मधुबनी, उजियारपुर, अररिया, मधेपुरा और झंझारपुर
  • कांग्रेस
    किशनगंज,कटिहार,भागलपुर,मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर,पश्चिमी चंपारण,पटना साहिब,सासाराम और महाराजगंज
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (सीपीआई-एमएल)
    नालन्दा, काराकाट और आरा
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
    बेगूसराय
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
    खगरिया

यह भी पढ़ें- PM Modi Meet Bill Gates: डिजिटल क्रांति से एआई तक, पीएम मोदी ने बिल गेट्स से इन मुद्दों पर की चर्चा

सीपीएम को मिला खगड़िया
दूसरी ओर पप्पू यादव अभी भी पूर्णिया सीट पर अड़े हुए हैं। कांग्रेस को सासाराम, कटिहार, पटना साहिब, बेतिया, वाल्मिकी नगर, महाराजगंज समेत अन्य सीटें मिलेंगी। मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बीच भी कांग्रेस को एक सीट मिलने की संभावना है। लेफ्ट में सीपीआई (एमएल) को आरा, काराकाट और नालंदा लोकसभा सीटें मिलेंगी। सीपीआई ने पहले ही बेगुसराय लोकसभा से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है और सीपीएम को खगड़िया लोकसभा सीट मिलेगी।

यह भी देखें-

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.