Lok Sabha Elections 2024: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल दिल्ली बुलाए गए, ये है कारण

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जबकि 4 नामों पर अंतिम निर्णय होना बाकी है।

2494

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने केन्द्रीय स्तर पर लोकसभा उम्मीदवारों की दो सूची जारी(Two lists of Lok Sabha candidates released at central level) की है, जिसमें गुजरात की 22 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा(Announcement of candidates for 22 seats) कर दी गई है। बाकी की 4 सीटों पर मंथन जारी(Churning continues on 4 seats) है। भाजपा आलाकमान(BJP high command) ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल(BJP high command) और प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटील(State President C.R. Patil) को दिल्ली बुलाया है। माना जा रहा है, इन चारों सीटों पर इन दो नेताओं से चर्चा के बाद उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए जाएंगे। भाजपा के केन्द्रीय नेताओं के साथ मीटिंग के बाद गुजरात में होने वाले विधानसभा की 5 सीटों के उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है।

गुजरात में 22 उम्मीदवारों की सूची जारी
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जबकि 4 नामों पर अंतिम निर्णय होना बाकी है। पार्टी आलाकमान ने इसके लिए पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटील और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को दिल्ली बुलाया है। बताया जा रहा है कि इन चारों सीट पर पार्टी नए चेहरों को मौका देगी, वहीं दो महिला उम्मीदवारों को भी उतारा जा सकता है। जूनागढ़, सुरेन्द्रनगर, मेहसाणा और अमरेली लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का चयन बाकी है।

Madhya Pradesh: `गामिनी’ ने पांच नहीं, छह शावकों को दिया जन्म, अब कूनो में ‘इतनी’ हो गई चीतों की संख्या

कांग्रेस भाजपा से बहुत पीछे
कांग्रेस ने अभी तक 26 में से महज 7 सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। कांग्रेस के साथ गठबंधन के कारण आम आदमी पार्टी के खाते में दो सीट गई है, पार्टी ने दोनों सीट भावनगर से उमेश मकवाणा और भरुच से चैतर वसावा का नाम पहले ही घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने कच्छ, बनासकांठा, अहमदाबाद पश्चिम, अहमदाबाद पूर्व, पोरबंदर, वलसाड और बारडोली सटी पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। चुनाव आयोग ने राज्य की खाली 6 विधानसभा सीट में से 5 सीट पर उप चुनाव की तारीख की घोषणा की है। इनमें विजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात और वाघोडिया सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा का भी उपचुनाव होगा। विसावदर सीट पर उप चुनाव की घोषणा नहीं की गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.