Weather Update: बिहार में बेमौसम बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

रोहतास जिले में तेज आंधी और बारिश के बीच वज्रपात से अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों की मौत हो गयी।

432

बिहार (Bihar) के रोहतास जिले (Rohtas District) में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 5 लोगों की मौत (Death) हो गई। रोहतास जिले में शनिवार (11 मई) को तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश (Rain) हुई। इस बार आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक भी शामिल है। विभिन्न राज्यों में बेमौसम का कहर देखने को मिल रहा है। इस बारिश के कारण कई नागरिकों की मौत हो गई है।

पहली घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा गांव में घटी। इस बार बारिश से बचने के लिए पेड़ पर टिके पांच में से दो लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई है। उधर, बिहार में रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य झुलस गये। इनमें से एक को इलाज के लिए उच्च अस्पताल भेजा गया है। दो लोगों का इलाज बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद उनके परिजनों में उत्साह है।

यह भी पढ़ें- Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस केस दर्ज, जानिए किस आरोप में फंसे हैं एक्टर?

बिहार के इन जिलों में बेमौसम का कहर
बिहार के रोहतास जिले में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के कारण बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक युवक की मौत भी हो गई है। पहली घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा गांव में घटी। वहां पेड़ के नीचे खड़े पांच में से दो की बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान अरविंद कुमार और ओमप्रकाश के रूप में की गई है। इस बार एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है।

इसके अलावा घोसियान कला थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में मजदूरी कर रहे एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मृत व्यक्ति का नाम सुनील कुमार है। सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के मठगोठानी गांव में खेल रहे आकाश किशोर की भी वज्रपात से मौत हो गयी। इसी तरह की एक और घटना दिनारा थाना क्षेत्र में घटी है। गंजभड़सरा रोड नहर पर बेनसागर के विनय चौधरी की मौत हो गयी है। ये घटनाएं रोहतास जिले के बिक्रमगंज, सूर्यपुरा और दिनारा थाना क्षेत्र में घटी हैं। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.