शिक्षक भर्ती घोटाला: ममता बनर्जी के मंत्री के घर ईडी, मिली बीस करोड़ की नकदी

शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर अब कार्रवाई राज्य सरकार की ओर आगे जा सकती है। इसमें सरकार में शामिल अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच केंद्रीय एजेंसी कर सकती है।

78

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शनिवार को भी पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के घर पर मौजूद रही। ईडी का तलाशी अभियान बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति घोटाले से संबद्ध है, जिसमें पार्थ चटर्जी घिरे हैं। ईडी की यह कार्रवाई शुक्रवार को पार्थ चटर्जी, उनके करीबियों और अधिकारियों के 14 ठिकानों पर एक साथ शुरू हुई थी।

नाकतला स्थित पार्थ चटर्जी के घर शुक्रवार सुबह सीबीआई के सात-आठ अधिकारी गए थे। उनसे दिनभर पूछताछ हुई। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। कहा जा रहा है कि शुक्रवार रात तक पार्थ के घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। शुक्रवार रात करीब आठ बजे टालीगंज के एक और आवासीय परिसर के फ्लैट में पार्थ की करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से ईडी ने 20 करोड़ रुपये की नकदी, 20 मोबाइल फोन, सोना और विदेशी मुद्रा आदि बरामद किया है।

ये भी पढ़ें – भाजपा के दांव से बिखर गया विपक्ष! जानिये, भविष्य की राजनीति पर क्या होगा असर

पार्थ चटर्जी के घर पर केंद्रीय बलों के अलावा, नेताजी नगर थाने के जवान तैनात रहे। कार्रवाई के बीच पार्थ चटर्जी घर पर रहे। ईडी ने पार्थ और अर्पिता के आवास के अलावा शिक्षा राज्यमंत्री परेश चंद्र अधिकारी और एसएससी सलाहकार समिति के सदस्यों और तथाकथित बिचौलिए चंदन मंडल घर भी छापा मारा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.