Jharkhand को मिलेगा नया सीएम चंपई सोरेन, ईडी छापे के बीच हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा

सियासी ड्रामे के बीच हेमंत सोरेन के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन का झारखंड का नया मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। इसके साथ ही हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की भी खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

139

Jharkhand: सियासी ड्रामे के बीच हेमंत सोरेन के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन का झारखंड का नया मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है।

भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सक्रिय रूप से उनकी जांच कर रही है। इस मामले में आज काफी देर तक उनसे पूछताछ की है। समझा जा रहा है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Budget 2024: वित्त मंत्री सीतारमण 1 जनवरी को सुबह 11 बजे पेश करेंगी अंतरिम बजट, ये हैं खास बातें

झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कथित तौर पर कहा, “हमने चंपई सोरेन को विधायक दल के नेता के रूप में चुना है। हम शपथ समारोह के लिए राज्यपाल से अनुरोध करने राजभवन आए हैं।”

सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध
 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) (Enforcement Directorate) की टीम जमीन घोटाले (land scam) के सिलसिले में 31 जनवरी (आज) दोपहर एक बजे से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ कर रही थी। इसके मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) की चार कंपनी सहित दो हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।

मुख्यमंत्री आवास पर ईडी होगी पूछताछ
इसके साथ ही 18 डीएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों की तैनाती की गई है। राजधानी के विभिन्न चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। 20 जनवरी को आठवें समन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए राजी हो गए थे। हालांकि, मुख्यमंत्री सोरेन खुद ईडी ऑफिस नहीं गए बल्कि उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया। लगभग सात घंटे से अधिक लंबी पूछताछ हुई। ईडी की टीम मुख्यमंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। इसके बाद नौवां और फिर दसवां समन भेजा गया। आज हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास में ईडी का सामना किया।

Budget 2024: बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों दी यह नसीहत

हो सकती है गिरफ्तारी
बयान दर्ज होने के बाद अब एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.