Lucknow: राजनाथ सिंह ने की पीएम मोदी की सराहना, इंडी गठबंधन को लेकर कही ये बात

जनता से संवाद करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में जितने भी बड़े पार्क हैं. सभी में ओपन जिम लगवाए जाने का कार्य चल रहा है।

201

Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defense Minister Rajnath Singh) ने 20 फरवरी को कहा कि इंडी गठबंधन(INDI alliance) अब पूरी तरह बिखर चुका है और जनता में इंडी गठबंधन को लेकर बहुत निराशा है। इस समय पूरे देश में नरेन्द्र मोदी के प्रति आम जनता का गहरा विश्वास(Deep trust of common people towards Narendra Modi) है। लोग मानते हैं कि देश को यदि कोई विकसित देश बना सकता है तो भारत के प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री की सराहना
रक्षामंत्री ने कहा कि जनता जानती है कि भारत का मस्तक अंतरराष्ट्रीय जगत(international world) में ऊंचा करने का काम यदि किसी ने किया है तो वह नरेन्द्र मोदी ने ही किया है। उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 80 की पूरी 80 सीट हम जीतेंगे। राजनाथ सिंह लखनऊ के आउटर रिंग रोड के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मैं लखनऊ का सांसद बना था तो मैंने फैसला किया था कि लखनऊ शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए शहर के चारों तरफ आठ लेन की 104 किलोमीटर रोड बननी चाहिए। और आज मुझे देखकर अत्यंत खुशी हो रही है कि फरवरी अंत तक 104 किलोमीटर रिंग रोड का कार्य पूरा होगा। मार्च में इसका उद्घाटन भी किया जाएगा यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है और यह पूरा होते देख कर मुझे बहुत खुशी हो रही है।

सिलाई कढ़ाई सेंटर की महिलाओं से राजनाथ सिंह ने किया संवाद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐशबाग वार्ड की पीली कॉलोनी स्थित पार्क में स्थापित ओपन जिम का निरीक्षण किया और क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के लिए खुलवाए सिलाई कढ़ाई सेंटर की महिलाओं और क्षेत्र वासियों से संवाद किया।

अच्छा स्वास्थ्य होना अच्छी जिंदगी के लिए अति आवश्यक
जनता से संवाद करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में जितने भी बड़े पार्क हैं. सभी में ओपन जिम लगवाए जाने का कार्य चल रहा है। डेढ़ सौ लग चुके हैं 100 और स्वीकृत है। जो भी बड़े पार्क हैं, जहां जिम लगाने का स्थान हैं, वहां जिम लगाए जाएंगे। अच्छा स्वास्थ्य होना अच्छी जिंदगी के लिए अति आवश्यक है क्योंकि मनुष्य की सबसे अनमोल पूंजी उसका स्वास्थ्य होता है जिम की व्यवस्था लखनऊ महानगर के हर पार्क में की जाएगी।

Prime Minister ने मप्र के विश्वविद्यालयों को दी 400 करोड़ रु. का उपहार, जानिये किस विवि को मिली कितनी रकम

सिलाई केंद्र की नहिलाओं से की मुलाकात
क्षेत्र में हाल ही में खोले गए सिलाई केंद्र की महिला लाभार्थियों से भेंट की। सबीना, लक्ष्मी और मोनिका यादव ने हाथ से सिली व कढी हुई चादर रक्षा मंत्री को भेंट की। महिलाओं के हुनर को देखते हुए रक्षा मंत्री ने महिलाओं को रोजगार के रूप में बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और खुश होकर 100 और नये सिलाई केंद्र खोले जाने की घोषणा की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.