गोवा में चुनावी जनसभा को प्रधानमंत्री ने किया संबोधित, “भाजपा के लिए विकास जाति, धर्म..!”

गोवा के मापुसा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारा शत-प्रतिशत विकास अभियान ही सामाजिक न्याय का बड़ा माध्यम है।

99

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गोवा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में समग्र विकास पर जोर दिया है। भाजपा के लिए विकास जाति, धर्म और क्षेत्र में बंटा नहीं हुआ है।

गोवा के मापुसा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचना सरकारी आंकड़ा नहीं, बल्कि भाजपा की कार्यशैली का जीता जागता उदाहरण हैं। शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचने का अर्थ है कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है।

संबोधन की खास बातें
-उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत लक्ष्य को लेकर चलने से शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित, आदिवासी, गरीब और किसी भी धर्म या समाज का कोई व्यक्ति अछूता नहीं रहता। हमारा यह शत-प्रतिशत अभियान ही सामाजिक न्याय का बड़ा माध्यम है।

-भाजपा नेता ने कहा कि गोवा की संस्कृति और पहचान सबको साथ लेकर चलने की है। जिन्हें गोवा की संस्कृति की परवाह नहीं है, उन्होंने यहां लूट तंत्र बनाकर रखा था। भाजपा ने गोवा के लिए ‘स्वयंपूर्ण गोवा’ का मंत्र दिया है।

-प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का नारा गोवा की धरती से निकली प्रेरणा थी, आज यह देश के कोटि-कोटि नागरिकों का संकल्प बन गया है।

-प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा का अर्थ- ‘जी-गवर्नेंस, ओ-अपॉर्चुनिटी और ए-एस्पिरेशनस’ है। जरूरतमंदों को मुफ्त राशन, नवीकरण ऊर्जा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और हर घर तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को राज्य ने शत-प्रतिशत पूरा किया है।

-इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा को देरी से आजादी मिलने और राज्य में सरकारों की अस्थिरता को लेकर कांग्रेस पर करारा वार किया। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पर भी परोक्ष निशाना साधा और कहा कि कुछ राजनीतिक दल गोवा को व्यक्तिगत और सियासी महत्वाकांक्षाओं का लॉन्च पैड मान रहे हैं। ऐसे दल गोवा के लोगों की भावनाओं से परिचित नहीं है।

-मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों से गोवा में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। पहले गोवा में केवल सीजनल पर्यटन ज्यादा होता था लेकिन भाजपा सरकार के सुविधा बढ़ाने से अब यहां साल भर पर्यटक आते हैं। उन्होंने कहा कि तटीय क्षेत्रों का विकास भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है। यह दुख की बात है कि कांग्रेस ने कभी बारदेज तालुका की कोई चिंता नहीं की।

-डबल इंजन यानी केंद्र और राज्य दोनों जगह एक पार्टी की सरकार होने के फायदे गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज राज्य में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है। पहले की सरकारों में भारत का वैक्सीनेशन दुनिया के दूसरों के देशों के आश्रय चलता था।

-भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गोवा आज बुलंद आवाज से ‘विकास और भाजपा’ की बात कर रहा है। इस दौरान उन्होंने दिवंगत भाजपा नेताओं मनोहर पारिकर और फ्रांसिस डिसूजा को भी याद किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.