Uttar Pradesh: बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना की अवधि बढ़ी, इस तिथि तक ले सकेंगे लाभ

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अपनी कुछ परेशानियों व समस्याओं के कारण योजना का लाभ अभी तक नहीं ले पाये थे, उन्हें अब उपभोक्ताओं को अपने बकाये के भुगतान के लिए पर्याप्त समय मिल गया है।

208

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने उपभोक्ताओं (consumers) के हितों को ध्यान में रखते हुए एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की अवधि को 16 जनवरी तक बढ़ा (extended) दी है। अब उपभोक्ता 16 जनवरी तक ओटीएस के तहत छूट का लाभ (discount benefit) ले सकेंगे। ऊर्जा मंत्री ने ओटीएस की अवधि को 16 दिन और बढ़ाकर उपभोक्ताओं को नये साल का बड़ा उपहार दिया है तथा अन्तिम अवसर के रूप में उपभोक्ताओं को एक और मौका भी दिया है।

योजना की समाप्ति के पश्चात विभाग करेगा कार्यवाही
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अपनी कुछ परेशानियों व समस्याओं के कारण योजना का लाभ अभी तक नहीं ले पाये थे, उन्हें अब उपभोक्ताओं को अपने बकाये के भुगतान के लिए पर्याप्त समय मिल गया है। ओटीएस की बढ़ी हुई अवधि का लाभ न लेने वाले ऐसे उपभोक्ताओं पर योजना की समाप्ति के पश्चात विभाग कार्यवाही करेगा। ऊर्जा मंत्री ने ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने योजना का लाभ अभी तक नहीं लिया, उनसे अपील की है कि ओटीएस के तहत मिल रही छूट का लाभ लेकर हमेशा के लिए अपनी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करा लें।

उपभोक्ताओं को किश्तों में भुगतान की भी सुविधा मिलती रहेगी
मंत्री ने बताया कि योजना अवधि में सभी उपभोक्ताओं को किश्तों में भुगतान की भी सुविधा मिलती रहेगी। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता विभाग के किसी भी बिलिंग काउंटर पर, एसडीओ या एक्सियन कार्यालय या यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर पंजीकरण कराकर लाभ ले सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि योजना की बढ़ी हुई अवधि का अधिक से अधिक उपभोक्ता लाभ उठाएं, इसके लिए पूरा प्रयास किया जाय।(हि.स.)

यह भी पढ़ें –Meerut: बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर कसा कानूनी शिकंजा, ‘इतने’ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.