पश्चिम बंगाल, गुजरात और गोवा की 10 राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को होंगे चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग ने संसद के उच्च सदन राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है।

212

राज्यसभा (Rajya Sabha) की 10 सीटों के लिए चुनाव (Election) की तारीख सामने आ गई है। इन 10 सीटों (Seats) में से 6 सीटें पश्चिम बंगाल (West Bengal) से, 3 सीटें गुजरात (Gujarat) से और 1 सीट गोवा (Goa) से हैं। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक, इन चुनावों के लिए अधिसूचना 6 जुलाई 2023 को जारी की जाएगी, 13 जुलाई नामांकन की आखिरी तारीख होगी, 14 जुलाई को नामांकन की जांच होगी और नाम वापस लिए जाएंगे। 17 जुलाई तक संभव है। इन सीटों पर 24 जुलाई 2023 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और शाम 5 बजे से गिनती शुरू होगी।

आपको बता दें कि जिन 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं, उनमें से 6 सीटें बंगाल से, 3 गुजरात से और एक सीट गोवा से है। गोवा में विनय तेंदुलकर की सीट खाली हो रही है, जबकि गुजरात में दिनेशचंद्र अनवडिया, लोखंडवाला माथुरजी और सुब्रमण्यम कृष्णस्वामी रिटायर हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में जिन लोगों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनके नाम डेरेक ओ’ब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर राय हैं। विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को जबकि अन्य का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार में 59 प्रतिशत बढ़ा भारत का सड़क नेटवर्क : गडकरी

बता दें कि राज्यसभा भारतीय संसद का ऊपरी प्रतिनिधि सदन है, जबकि लोकसभा निचला प्रतिनिधि सदन है। राज्यसभा में अधिकतम 250 सदस्य होते हैं, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामांकित होते हैं। इन्हें ‘नामांकित सदस्य’ कहा जाता है। जबकि, बाकी सदस्य चुनाव के जरिए चुने जाते हैं। राज्यसभा में सदस्यों को 6 साल की अवधि के लिए चुना जाता है, जिसमें से एक तिहाई सदस्य हर 2 साल में सेवानिवृत्त हो जाते हैं। राज्यसभा का पहला सत्र 13 मई 1952 को आयोजित किया गया था।

वोटिंग कैसे होती है?
राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव राज्य विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों की ओर से किया जाता है। नामांकन दाखिल करने के लिए कम से कम 10 सदस्यों की सहमति होनी चाहिए। सदस्यों का निर्वाचन निर्धारित विधि के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा किया जायेगा। इसके अनुसार, राज्य की कुल विधानसभा सीटों को राज्यसभा सदस्यों की संख्या में एक जोड़कर विभाजित किया जाता है, फिर इसमें 1 जोड़ा जाता है।

देखें यह वीडियो- विपक्ष पर गरजे प्रधानमंत्री मोदी, बोले- इनकी राजनीति परिवारवाद है

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.