राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव 24 जुलाई को, प. बंगाल में भाजपा के लिए होगा खास

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल से दस सांसदों का कार्यकाल जुलाई से अगस्‍त के बीच समाप्‍त हो रहा है। आयोग ने कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना 6 जुलाई को जारी की जाएगी। 13 जुलाई तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे

157

इस साल राज्‍यसभा की खाली हो रही 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होगा। वोटों की गिनती उसी शाम होगी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल से दस सांसदों का कार्यकाल जुलाई से अगस्‍त के बीच समाप्‍त हो रहा है। आयोग ने कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना 6 जुलाई को जारी की जाएगी। 13 जुलाई तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे।

बता दें कि तीन राज्यों गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल से 10 राज्यसभा सदस्यों की सीटें जुलाई और अगस्त में समाप्त होने होने वाले हैं। इनमें गोवा से एक विनय विनय तेंदुलकर, गुजरात से तीन दिनेशचंद्र जेमलभाई अनावादिया, जुगलसिंह माथुर एवं एस जयशंकर और पश्चिम बंगाल से छह राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे रिटायर होंगे।

पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए होगा खास
आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण उन सीटों के लिए चुनाव कराया जा रहा है। वहीं सातवीं सीट पर उपचुनाव हो रहा है क्योंकि तृणमूल के टिकट पर चुने गए लुइजिन्हो फलेरियो ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले इस्तीफा दे दिया था। यह बंगाल और भाजपा के इतिहास में पहला मौका है जब बंगाल विधानसभा से निर्वाचित होकर भाजपा का कोई सदस्य राज्यसभा पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें – वनों की कटाई में हुई 10 फीसदी की वृद्धि, ऐसे कैसे पूरा होगा संकल्प

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.