एमपी विधानसभा चुनाव में दिखने लगा I.N.D.I.A. गठबंधन का बिखराव, सपा ने उठाए ऐसे कदम

मध्य प्रदेश में अब तक घोषित सीटों में से पांच सीटों पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये सभी सीटें ओबीसी और पिछड़ी जातियों के मतदाताओं की बहुलता वाले हैं।

75
आईएनडीआईए गठबंधन

भाजपा (B J P) को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों ने मिलकर भले ही I.N.D.I.A. गठबंधन बना लिया। लेकिन इस गठबंधन को जमीनी हकीकत देना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। इसका मुख्य कारण यही है कि सभी विपक्षी पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर तो भाजपा से निपटने के लिए एक मत दिख रही हैं। लेकिन राज्य स्तर पर सबके अपने-अपने निहित स्वार्थ हैं, जो I.N.D.I.A. गठबंधन की अंतर्गत पार्टियों में परस्पर के टकराव वाले हैं।

एमपी में कांग्रेस-सपा आमने-सामने
चुनावी राज्य मध्य प्रदेश (MP) में इसकी झलक अब प्रत्यक्ष रूप में सामने आ गई, जब विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए कांग्रेस और सपा (SP) आमने-सामने भिड़ने मैदान में आ गई हैं। मध्य प्रदेश में अब तक घोषित सीटों में से पांच सीटों पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये सभी सीटें ओबीसी और पिछड़ी जातियों के मतदाताओं की बहुलता वाले हैं।

… और बढ़ेगी कड़वाहट
कांग्रेस ने 15 अक्टूबर की सुबह 144 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, इसी दिन शाम को समाजवादी पार्टी ने भी राज्य की नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिये। सपा की ओर से घोषित प्रत्याशियों में तीन यादव, पांच ओबीसी, तीन दलित और एक ब्राह्मण का समावेश है। सपा की ओर से घोषित चार अन्य सीटों पर अभी कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इन सीटों पर कांग्रेस की तरफ से कई उम्मीदवार दावेदारी पेश कर रहे हैं। इससे एक बात तो साफ दिख रही है कि एमपी कांग्रेस फिलहाल सपा को सीटें देने के मूड में नहीं है, जिससे इन दोनों पार्टियों के बीच कड़वाहट आने वाले दिनों और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी ने बिग बी से रण उत्सव में आने का किया आग्रह, गुजरात के लिए इस कारण हैं खास

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.