एल्विश यादव मामले में देवेंद्र फडणवीस ने कही बड़ी बात, विपक्ष को जड़ा तमाचा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगर किसी ने गलती की है तो उसे सजा मिलेगी। इस मामले में सीएम एकनाथ शिंदे को घसीटना गलत है। हर साल गणेश उत्सव के लिए सेलिब्रिटीज उनके घर आते हैं।

714

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। यह मामला रेव पार्टियों (Rave Parties) में जहरीले सांपों (Poisonous Snakes) के जहर (Drugs) की अवैध सप्लाई से जुड़ा है। इन सांपों के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी (Political Rhetoric) का दौर भी शुरू हो गया है।

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने वन विभाग के साथ मिलकर 2 नवंबर को छापेमारी की थी, जिसमें 9 सांपों के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन 9 सांपों में से 5 सांप कोबरा थे, जो बेहद जहरीले होते हैं। इसके अलावा इन लोगों के पास से एक अजगर और एक घोड़ा सांप भी मिला। इसके अलावा आरोपी के पास से 20 मिलीलीटर सांप का जहर भी मिला। आरोपियों से खुलासा हुआ कि दिल्ली-एनसीआर में रेव पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: कांग्रेस कार्यकाल में खुल कर चल रही थी कमीशनखोरी, अमित शाह ने कमलनाथ पर लगाए बड़े आरोप

इस मामले में भाजपा नेता मेनका गांधी के एनजीओ ने शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि इस मामले में एल्विश यादव ने ही राहुल नाम के शख्स का नंबर दिया था।

देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
एल्विश यादव के मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के घर जब भी गणेश उत्सव होता है तो सेलिब्रिटीज वहां जाते हैं। वहां कई तरह के लोग हैं। उस वक्त एल्विश ने रियलिटी शो जीता था। उनका नाम भी चल रहा था। जब कोई ले जाता है तो उस समय तो बताया ही नहीं जाता। उस समय एल्विश के खिलाफ कोई आरोप नहीं थे। ऐसे में इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम घसीटना गलत है। अगर किसी ने गलती की है तो उसे सजा मिलेगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.