Delhi: केजरीवाल को नोटिस देने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, नोटिस लेने से कतरा रहे सीएम! पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। केजरीवाल की ओर से भाजपा पर लगाए गए आरोपों का जवाब लेंगे।

181

दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर सियासत गरमा गई है। शुक्रवार (2 फरवरी) देर शाम दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की एक टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के आवास (Residence) पर नोटिस (Notice) लेकर पहुंची। किसी कारणवश उस समय किसी ने नोटिस नहीं लिया। इसलिए दिल्ली पुलिस वहां से लौट आई। फिलहाल पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली सीएम कार्यालय (CM Office) इस पर नोटिस लेने को तैयार हो गया है। क्राइम ब्रांच टीम का कहना है कि सीएमओ रिसिविंग देने को तैयार नहीं हैं।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम शनिवार (3 फरवरी) फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी करने के लिए दाखिल हुई है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह नोटिस मुख्यमंत्री को ही दिया जाएगा। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि सीएम खुद नोटिस लें और हमें रिसिविंग दें।

यह भी पढ़ें- Double Century: यशस्वी जायसवाल का धमाल, दर्ज किया नया रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले तीसरे युवा भारतीय बने

आतिशी को भी नोटिस जारी
इस मामले में क्राइम ब्रांच दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को भी नोटिस जारी करेगी। हालांकि, वह फिलहाल दिल्ली से बाहर हैं, इसलिए उनके लौटने पर पुलिस उन्हें नोटिस जारी करेगी। आतिशी ने गुपचुप तरीके से आरोप लगाया था कि भाजपा आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है। पार्टी के 7 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा था, समय आने पर हम ऑडियो क्लिप जारी करेंगे।

क्या है मामला?
27 जनवरी को केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा था कि भाजपा ने उनके विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया और उन्हें पार्टी टिकट का लालच भी दिया है। दरअसल, नोटिस के जरिए क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल और आतिशी से जानना चाहती है कि किस आधार पर आप ने अपने विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है। आरोपों के सबूत क्या हैं? साथ ही अगर कोई सबूत हो तो क्राइम ब्रांच को दें, क्राइम ब्रांच इसकी जांच करेगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.