मतगणना का दिन: महाराष्ट्र की दो सीटों समेत पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में मतगणना प्रारंभ

विधानसभा के लिए पड़े मतों की गणना में इस बात का निर्णय करेंगे कि, देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का रुतबा क्या कायम है? वहीं विपक्ष अपने दमखम को पुनर्स्थापित करने के लिए जोर लगा रहा था।

131

महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के साथ पूर्वोत्तर के तीन राज्यों की विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना प्रारंभ हो गई है। चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा में सफल मतगणना के लिए सभी इंतजाम किए हैं। सुबह आठ बजे से शुरू मतगणना में पहले मतपत्रों की गिनती हो रही और बाद में वोटिंग मशीनों के नतीजे देखे जाएंगे।

महाराष्ट्र की कसबा विधानसभा सीट और पिपंरी चिंचवड विधानसभा सीट पर मतदान का कार्य शुरू हो चुका है। यह सीटें भाजपा विधायकों के असामायिक निधन से रिक्त हुई थीं। भाजपा के लिए विधानसभा में अपने संख्याबल को बनाए रखने के लिए यह सीटें प्राप्त करना आवश्यक है।

त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों पर 16 फरवरी और मेघालय व नगालैंड की 59-59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था। त्रिपुरा में 87.76 प्रतिशत, मेघालय में 85.27 प्रतिशत और नगालैंड में 85.90 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मेघालय की सोहिओंग (एसटी) सीट पर एक उम्मीदवार की मृत्यु के चलते मतदान स्थगित किया गया था। वहीं, नगालैंड की आकुलुटो सीट पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश की लुमला (एसटी) सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

ये भी पढ़ें – मुकेश अंबानी परिवार की सुरक्षा में बदलाव, सर्वोच्च न्यायालय ने दिया आदेश

आयोग के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा और किसी भी बड़ी हिंसा, हमले, मतदाताओं को धमकाने की घटना को रिपोर्ट नहीं किया गया। नगालैंड के चार जिलों के चार पोलिंग बूथों पर बुधवार को दोबारा मतदान कराया गया। इसमें जुन्हेबोटो, वोखा, मोन और नॉकलक पोलिंग बूथ शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.