लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया सड़कों का महत्व

मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के माध्यम से अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति अब वंचित नहीं रहेगा।

161

चौड़ी सड़कों के बनने से क्षेत्र में आर्थिक विकास होता है। साथ ही रहली विधानसभा क्षेत्र में 12 अरब से एक-एक इंच जमीन सिंचित होगी एवं क्षेत्रवासियों के जन्म से लेकर अंत तक हर समस्याओं के निदान के लिए मैं संकल्पित हूं। यह बात लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा तहसील के विभिन्न ग्रामों में 57 करोड़ रुपए की लागत से अधिक के सड़कों के भूमि पूजन के अवसर पर कही।

सड़कों का बिछाया जा रहा जाल
सड़क भूमि पूजन कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आने वाले दो वर्षों में रहली विधानसभा क्षेत्र की एक-एक इंच जमीन सिंचित की जाएगी। जिसके लिए मध्य प्रदेश शासन के द्वारा 12 अरब रुपए से विभिन्न सिंचाई परियोजनाएं निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र की सड़कें चौड़ी एवं अच्छी होती हैं, उस क्षेत्र का विकास तो होता ही है, साथ ही उस क्षेत्र के व्यक्ति भी आर्थिक रूप से संपन्न होते हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए रहली विधानसभा क्षेत्र की समस्त दूरस्थ ग्रामों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। सभी ग्रामों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 200 करोड़ ठगी का मामलाः सुकेश ने नोरा फतेही पर फोड़ा लेटर बम

सभी के होंगे पक्के मकान
भार्गव ने कहा कि क्षेत्रवासियों की जन्म से लेकर अंतिम समय तक जो भी समस्याएं हैं, उनके निराकरण के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि जीना यहां मरना यहां पूरे जीवन सेवा करना मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के माध्यम से अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति अब वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खप्पर वाले मकान में नहीं रहेगा। सभी को पक्के मकान के लिए डेढ़ – डेढ़ लाख रुपए स्वीकृत किए जा रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.