Consecration of Shri Ram Temple: निमंत्रितों में 506 होंगे राज्य अतिथि, जानें कौन-कौन हस्तियां हैं शामिल

यूपी सरकार की तरफ से राज्य अतिथियों की सुव्यवस्थित व्यवस्था की समुचित तैयारियां की जा रही हैं।

108

Consecration of Shri Ram Temple: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के लिए मंदिर ट्रस्ट की तरफ से लगभग सात हजार विशिष्ट जनों को निमंत्रित की बात मीडिया रिपोर्ट्स में आई है। इसमें से 506 लोगों को राज्य अतिथि (state guest) के रूप में आमंत्रित (invited) किए गये हैं।

टाटा, अंबानी, सचिन, सौरभ, अमिताभ और माधुरी भी हैं शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata), रिलायंस के मुकेश अंबानी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, फिल्म इंडस्ट्री से महानायक अमिताभ बच्चन, उषा मंगशेकर, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार वेट लिफ्टर करनम मल्लेश्वरी, ओलंपियन पीटी उषा सहित 507 लोगों को राज्य अतिथि के रूप में प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के लिए निमंत्रित किया गया है। यूपी सरकार की तरफ से राज्य अतिथियों की सुव्यवस्थित व्यवस्था की समुचित तैयारियां की जा रही हैं।

कइयों की मिल चुकी है समहति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव में देश के सभी क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को निमंत्रित किया गया है। राज्य अतिथियों के आने-जाने के समय की सूचना, भोजन-नाश्ते के साथ अन्य अपेक्षित व्यवस्थाओं की विस्तृत रूपरेखा खींची जा रही है। जानकारी के अनुसार 506 राज्य अतिथियों में से कइयों ने अयोध्या आने की अपनी सहमति दे दी है। बाकियों से भी यूपी सरकार संपर्क कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें – Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में अनुष्ठान का चौथा दिन अरणिमन्थन से प्रकट होगी अग्नि

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.