इस बात के लिए ट्रोल हो रहे हैं शशि थरूर, माफी मांगने के बाद भी हो रही है आलोचना

कांग्रेस सांसद शशि थरुर का विवादों से पुराना नाता है। एक बार फिर वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो को लेकर आलोचना के शिकार हो गए हैं।

85

सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय और चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर इस समय एक अलग ही वजह से चर्चा में हैं। थरूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो कैप्शन पोस्ट किया है। 29 नवंबर  को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही शशि थरूर ने संसद परिसर से एक तस्वीर पोस्ट की, जो वायरल हो रही है।

शशि थरूर समेत कई महिला सांसद इस वायरल तस्वीर में हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बारामती की सांसद सुप्रिया सुले, पटियाला की सांसद परनीत कौर, दक्षिण चेन्नई की सांसद थमीजा थंगापांडियन, जादवपुर की सांसद मिमी चक्रवर्ती, बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां और करूर के सांसद एस जोथिमणि के साथ यह तस्वीर पोस्ट की है।

फोटो के कैप्शन पर हो रहे ट्रोल
फोटो में शशि थरूर तमाम महिला सांसदों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा है, “कौन कहता है कि लोकसभा काम के लिए आकर्षक जगह नहीं है?” आज सुबह अपने साथी सांसदों के साथ मैं। लेकिन थरूर की सेल्फी फोटो पर कैप्शन ने एक नया गड़बड़झाला शुरू कर दिया है। शशि थरूर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

मांगी माफी, दी सफाई
यूजर्स थरूर को उनके कैप्शन के लिए ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि इसके बाद थरूर ने प्रतिक्रिया दी है और माफी मांगी है। थरूर ने कहा कि कुछ लोगों को आहत करने के लिए मैं उनसे माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि महिला सांसदों की पहल पर मजाकिया अंदाज में फोटो खींची गई और मुझे उसी भावना के साथ ट्वीट करने को कहा गया।

ये भी पढ़ेंः “सरकार की खुलकर हो आलोचना, लेकिन…” पीएम ने शीत सत्र को लेकर कही ये बात

राष्ट्रीय महिला आयोग ने की आलोचना
थरूर के इस ट्वीट की कई यूजर्स ने आलोचना की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि महिलाओं को आकर्षण का विषय बनाकर आप संसद और राजनीति में उनके योगदान का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद में महिलाओं को आपत्तिजनक बनाना बंद करें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.