यूपी के कई इलाकों में सूखा, सीएम योगी ने किसानों से कहा- चिंता न करें हम हैं

देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश ने मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में सूखे की स्थिति बन गई है।

141

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार (29 जुलाई) को कहा कि किसानों (Farmers) को कम या ज्यादा बारिश (Rain) की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार (Government) हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री योगी ने एक उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) में प्रदेश के विभिन्न जिलों में कम वर्षा के मद्देनजर किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और अधिकारियों (Officials) को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि नहरों में पानी अंतिम छोर तक पहुंचाया जाए। उन्होंने सिंचाई (Irrigation) और विद्युत विभाग (Power Department) को सदैव अलर्ट मोड में रहने को कहा।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को छोड़कर ज्यादातर जिलों में पिछले साल की तरह बारिश असामान्य है, इसलिए किसानों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा, ‘राज्य के सभी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए नदियों के पानी को नहरों की ओर मोड़ने की व्यवस्था की जानी चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पानी हर हाल में नहर की टेल तक पहुंचे। नहरों की सुरक्षा के लिए पुलिस को गश्त करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई बीच में नहर न काट सके।

देखें यह वीडियो- सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में स्वातंत्र्यवीर सावरकर चेयर का आरंभ, केंद्रीय सूचना आयुक्त के हाथों उद्घाटन

वैकल्पिक फसलें बोने के लिए प्रोत्साहित किया जाए: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अन्नदाता किसानों का हित हमारी प्राथमिकता है, ऐसे में अल्प वर्षा के प्रभावों का सटीक आकलन कराया जाये। उन्होंने कहा कि जलाशयों में जमा गाद को साफ किया जाए और अल्प वर्षा को देखते हुए किसानों को अन्य वैकल्पिक फसलें बोने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। योगी ने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ट्यूबवेलों और पंप कैनालों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति मिले। उन्होंने कहा कि कम वर्षा की पाक्षिक रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाये और निजी ट्यूबवेल संचालकों को वर्षा जल संचयन के लिये प्रेरित किया जाये।

देश के कई हिस्सों में असाधारण बारिश
बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून से अब तक कुल 281.2 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है, जो सामान्य वर्षा का 84.3 प्रतिशत है। इसमें कृषि मंत्री की ओर से बताया गया कि राज्य में अब तक 86.07 फीसदी धान की बुआई हो चुकी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में असामान्य बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.