गोरखपुर से सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा, कहा- पीएम मोदी को रोकने के लिए गद्दार और दंगाई एक हो गए

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर जल की जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है वे केवल योजना नहीं हैंं बल्कि पुण्य का काम हैं।

189
CM Yogi will hold public meetings

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि नये भारत (New India) के नया उत्तर प्रदेश (New Uttar Pradesh) में नया गोरखपुर (New Gorakhpur) तेजी से विकसित हो रहा है। 2017 से पहले गोरखपुर और उत्तर प्रदेश की जनता के सामने संकट था। जिन लोगों ने ये संकट खड़ा किया था आज आपने उनके सामने संकट पैदा कर दिया है।

मुख्यमंत्री शनिवार को महंत दिग्विजयनाथ पार्क (Mahant Digvijaynath Park) में आयोजित पीडब्लूडी (PWD) और जल निगम ग्रामीण (Jal Nigam Gramin) की 629 करोड़ रुपये की 195 परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन्हें गरीबों का विकास और किसानों की समृद्धि अच्छी नहीं लगती, वे गद्दार और दंगाई मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए बाधाएं खड़ी कर रहे हैं। इस बाधा को दूर कर विकास का मार्ग प्रशस्त करना आपका कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें- कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने दिया पद से इस्तीफा, जानें वजह

हर घर तक पानी पहुंच गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर जल पहुंचाने की जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, वे सिर्फ योजनाएं नहीं हैं, बल्कि परोपकार का कार्य हैं। नल का पानी बोतलबंद पानी की तुलना में अधिक शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी नहीं है। पहले महिलाएं सिर पर पानी का घड़ा लेकर पांच-पांच किलोमीटर तक जाती थीं। अब हर घर तक पानी पहुंच गया है।

डबल इंजन की सरकार
उन्होंने विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज विकास एक नयी आभा के साथ चमक रहा है। मुख्यमंत्री ने इन विकास परियोजनाओं को जन्माष्टमी पूर्व का उपहार बताते हुए कहा कि हमें विकास की प्रक्रिया से जुड़ना है। यह डबल इंजन की सरकार है, डबल स्पीड से चलती है। यह सरकार सिर्फ शिलान्यास ही नहीं करती बल्कि उद्घाटन भी करती है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, एनआरएलएम द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया और बच्चों को भोजन कराया।

देखें यह वीडियो- सौर्य मिशन Aditya L1 के बारे में जानें सबकुछ

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.