CM Yogi बोले, जरूरतमंदों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ, पीड़ितों की सुनीं समस्याएं

गोरखनाथ मंदिर परिसर के हिंदू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन (Janata Darshan) में उन्होंने लगभग 200 लोगों की समस्याओं को सुना। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने किसी के साथ अन्याय नहीं होने देने का भरोसा दिया।

242

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और ध्यान से सुनें। त्वरित निस्तारण कराएं और आमजन को परेशान न होने दें। जरूरतमंदों (needy) तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं (welfare schemes) का लाभ पहुंचे। इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता समय से मिले, इसके लिए इस्टीमेट को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान कहा कि यदि कहीं कोई जमीन पर कब्जा या दबंगई कर रहा है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे। हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करें।

गोरखनाथ मंदिर परिसर के हिंदू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन (Janata Darshan) में उन्होंने लगभग 200 लोगों की समस्याओं को सुना। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने किसी के साथ अन्याय नहीं होने देने का भरोसा दिया। प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों (relevant authorities) को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी ने पहले उनसे आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के बारे में पूछा। न होने की दशा में उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उन्होंने हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिये। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को मुख्यमंत्री ने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – North Korea: जल्द ही लॉन्च करेगा जासूसी उपग्रह, इस देश से है परेशान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.