चिराग पासवान को एनडीए की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण, नड्डा ने लिखा पत्र

भाजपा ने भी 18 जुलाई को नई दिल्ली में एनडीए की बैठक बुलाई है।

142

भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) ने लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President Chirag Paswan) को 18 जुलाई को दिल्ली (Delhi) में होने वाली एनडीए (NDA) की बैठक में शामिल होने के लिए संदेश भेजा है। इस संबंध में पत्र लिखते हुए नड्डा ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी अब भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का अहम हिस्सा है। राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद चिराग पासवान को केंद्र में मंत्री पद भी दिया जा सकता है।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए घटक दलों की बैठक 18 जुलाई को नई दिल्ली के होटल अशोक में होगी। इस बैठक को लेकर जेपी नड्डा ने निमंत्रण भेजा है। चिराग पासवान को लिखे पत्र में जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का अहम सहयोगी बताया है।

यह भी पढ़ें- बालासोर ट्रेन दुर्घटना: न्यायिक हिरासत में भेजे गए तीन आरोपी रेलवे अधिकारी, लगे हैं ये आरोप

जेपी नड्डा ने पत्र में लिखा, आपकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए की अहम साझेदार है। एनडीए के एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में, आप देश के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा में भी एक प्रमुख सहयोगी हैं।

दिल्ली में होगी बैठक
पत्र में आगे कहा गया है कि एनडीए की बैठक मंगलवार 18 जुलाई 2023 को शाम 5 बजे नई दिल्ली के होटल अशोक में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में होने का निर्णय लिया गया है। आप इस बैठक में सादर आमंत्रित हैं।

देखें यह वीडियो- मीडिया कैमरे के सामने एक्टिंग करती पाकिस्तानी सीमा, जासूस के राज खुले!

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.