Bihar: अचानक राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, इंडी गठबंधन में मची खलबली!

बिहार की सियासत में एक बार फिर गर्मी बढ़ेगी। सीएम नीतीश कुमार अचानक राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मिलने पहुंचे।

222

बिहार (Bihar) में सियासी घमासान तेज हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) अचानक बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर (Governor Rajendra Arlekar) से मिलने राजभवन (Raj Bhavan) पहुंच गये। मिली जानकारी के अनुसार, जदयू (JDU) के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) भी मुख्यमंत्री के साथ हैं। राजभवन पहुंचने से पहले सीएम नीतीश एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां से वह सीधे राजभवन पहुंचे।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से करीब 40 मिनट तक मुलाकात की, हालांकि नीतीश ने राज्यपाल से किस संदर्भ में मुलाकात की, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- Langpui Airport: मिजोरम में बड़ा हादसा, म्यांमार सेना का विमान क्रैश

क्या नीतीश वापस जाएंगे एनडीए में?
मुख्यमंत्री नीतीश के अचानक राजभवन पहुंचने से राजनीतिक हलचल मच गई है। क्योंकि, कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश वापस एनडीए में चले जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के बयान के बाद इस अटकल ने जोर पकड़ लिया है।

नीतीश कुमार का भाजपा में स्वागत: संजय सरावगी
अमित शाह के उस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में जेडीयू और राजद के बीच कड़वाहट की चर्चा शुरू हो गई। उस वक्त बिहार भाजपा नेता संजय सरावगी ने कहा था, ‘फिलहाल नीतीश कांग्रेस, लालू और तेजस्वी के साथ मिलकर इंडी अलायंस का नेतृत्व कर रहे हैं। इस गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। अगर नीतीश कुमार भाजपा में शामिल होते हैं तो हम उनका स्वागत करने को तैयार हैं। इंडी अलायंस में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.