Chandigarh Mayor Resign: सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई से पहले चंडीगढ़ के मेयर का इस्तीफा, AAP के 3 पार्षद भाजपा में हुए शामिल

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान मतपत्रों से छेड़छाड़ की बात सामने आने के बाद मामला अदालत में चला गया है। इस पर सुनवाई से पहले आखिरकार चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया है।

142

चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) विवाद (Controversy) में अब नया मोड़ आ गया है। सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में सुनवाई (Hearing) का समय तय होने से एक दिन पहले रविवार (18 फरवरी) की रात भाजपा (BJP) मेयर मनोज सोनकर (Mayor Manoj Sonkar) ने इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। साथ ही इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के तीन पार्षद (Three Councillors) भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

मेयर चुनाव के दौरान मतपत्रों से छेड़छाड़ की बात सामने आने के बाद मामला अदालत में चला गया है। इस पर सुनवाई से पहले आखिरकार चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें 30 जनवरी को मेयर चुना गया था। उनके चयन पर काफी विवाद हुआ और मामला सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंच गया। इस मामले पर सोमवार (19 फरवरी) को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। इससे पहले रविवार रात मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा ने इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें- PM Modi: उत्तर प्रदेश में आज पीएम मोदी करेंगे 10 लाख करोड़ के परियोजनाओं का शुभारंभ, बदल जाएगी संभल की तस्वीर

सर्वोच्च न्यायालय ने लगाई थी फटकार
आम आदमी पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। 5 फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय ने मेयर चुनाव कराने वाले रिटर्निंग ऑफिसर को फटकार लगाते हुए कहा था कि यह साफ है कि उन्होंने मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ की है और उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा था कि अधिकारी की कार्रवाई लोकतंत्र की ‘हत्या और मजाक’ है।

भाजपा के पास 17 पार्षद
बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद शुक्रवार रात से शहर से बाहर हैं। हालांकि शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे बातचीत की। एक पार्षद ने कहा कि वह शादी करने जा रहे हैं, जबकि दूसरे पार्षद ने साफ कहा कि वह पार्टी से खुश नहीं हैं। हालांकि, पता चला कि शनिवार को उनके फोन बंद थे। वहीं आप के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि वह पहले से ही भाजपा के संपर्क में हैं। अब भाजपा के पास 14 की जगह 17 पार्षद हैं।

ये तीनों भाजपा में शामिल हो गए
चंडीगढ़ से आप के तीन पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरुचरण काला दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। इन तीनों का कहना है कि वे प्रधानमंत्री मोदी के काम से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। नेहा मुसावत ने ये भी कहा कि हमसे झूठे वादे किए गए।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.