Bihar Politics: बिहार में आज हो सकता है कैबिनेट विस्तार, कई नए चेहरों को मिलेगा मौका

बिहार में सीट बंटवारे का मसला सुलझने के बाद अब नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैबिनेट के नए चेहरों में जेडीयू के साथ-साथ भाजपा के भी कई विधायक शामिल होंगे।

76

बिहार (Bihar) में शुक्रवार (15 मार्च) को नीतीश कुमार कैबिनेट (Nitish Kumar Cabinet) का विस्तार हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, आज शाम तक नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। इस दौरान कई नए चेहरे मंत्री पद (Ministerial Posts) की शपथ लेंगे। जानकारी के अनुसार, ये कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) आज शाम 5 बजे तक हो सकता है। इसको लेकर सरकार ने अपने स्तर पर तैयारी कर ली है।

महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे विधायकों (MLAs) को फिर से नीतीश कैबिनेट में जगह मिल सकती है। सबसे ज्यादा चर्चा जदयू कोटे से अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, जमा खान, सुनील कुमार के मंत्री बनने की है। वहीं, बिहार एनडीए में लोकसभा सीट बंटवारे को मंजूरी मिल गई है। इसका ऐलान भी आज ही हो सकता है।

यह भी पढ़ें- PM Modi: दक्षिण भारत के तीन राज्यों में पीएम मोदी की आज सभा, तेलंगाना में करेंगे रोड शो

जीतन राम मांझी की पार्टी से भी एक मंत्री
भाजपा कोटे से मंगल पांडे, नितिन नवीन, प्रमोद कुमार और कुछ अन्य नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके अलावा जीतन राम मांझी की पार्टी को एक और मंत्री पद भी दिया जा सकता है।

पटना में कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। चर्चा है कि होली से पहले सीएम नीतीश कुमार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। यह विशेष बैठक चुनाव से ठीक पहले बुलाई गई है। इसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.