त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी की योजना सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देशों में भी सरकार बनाने की है। राज्य की राजधानी अगरतला में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में बिप्लब देब ने यह बयान देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की नेपाल और श्रीलंका मे भी सरकार बनाने की योजना है।
सीएम ने कही ये बात
मिली जानकारी के अनुसार वे अमित शाह से हुई अपनी बातचीत को एक कार्यक्रम में साझा कर रहे थे। उनके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनके और शाह के बीच 2018 में यह बात हुई थी। त्रिपुरा विधानसभा के दौरान जब शाह त्रिपुरा के दौरे पर थे तो उनसे यह बात हुई थी। बता दें कि इस चुनाव में त्रिपुरा में वामपंथी पार्टी को हराकर भाजपा ने अपनी सरकार बनाई थी।
ये भी पढ़ेंः निकिता जैकब और शांतनु के हैं खालिस्तानी संबंध?
शाह के नेतृत्व की प्रशंसा की
मुख्यमंत्री ने कहा कि तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बैठक के दौरान भारत के सभी राज्यों में जीतने के बाद विदेशों में जीत दर्ज करने की अपनी योजना के बारे में बताया था। बिप्लब देब ने बताया कि हम स्टेट गेस्टहाउस में बात कर रहे थे,जब अजय जामवाल (भाजपा के उत्तर-पूर्व जोनल सचिव) ने कहा कि भाजपा ने कई राज्यों में सरकार बना ली है। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि अभी भी श्रीलंका और नेपाल बचे हैं। हमें नेपाल और श्रीलंका में पार्टी का विस्तार करना है और वहां सरकार बनाने के लिए जीत दर्ज करनी है।
When HM was party chief, he had visited the state. We were sitting & talking. We said that we've so many states(BJP govt in several states). He said Sri Lanka & Nepal still remain. He said that we've to take party to Sri Lanka & Nepal too. We've to win there too: Tripura CM(13.2) pic.twitter.com/fWHiJpjlSH
— ANI (@ANI) February 15, 2021
इस कार्यक्रम में बिप्लब देब ने अमित शाह के नतृत्व की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भाजपा जल्द ही केरल में कांग्रेस और वामपंथी में सत्ता हस्तांतरण की परंपरा पर विराम लगाकर अपनी सरकार बनाएगी।
पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान
बता दें बिप्लब देब अपने अजीबोगरीब बयानो के लिए जाने जाते हैं। इस वजह से कई बार वे खबरों में रह चुके हैं। 2018 में उन्होंने कहा था कि इंटरनेट और सैटेलाइट कम्यूनिकेशन महाभरत के समय से ही मौजूद था। इस बयान को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।