BJP सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही पीएम मोदी का जन्मदिवस

17 से 24 सितंबर तक आयुष्मान भव के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के हितग्राही प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु की कामना करेंगे। इस दौरान रक्तदान (blood donation) से लेकर स्वच्छता अभियान और बस्ती संपर्क के कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

206

भारतीय जनता पार्टी (BJP) मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री  (Narendra Modi) के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। यह पखवाड़ा 17 सितंबर (प्रधानमंत्री के जन्मदिवस) से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान पार्टी के भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री के मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केन्द्रित प्रदर्शनी (exhibition) लगायी जाएगी। जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा करेंगे।

रक्तदान और स्वच्छता अभियान
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 से 24 सितंबर तक आयुष्मान भव के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के हितग्राही प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु की कामना करेंगे। इस दौरान रक्तदान (blood donation) से लेकर स्वच्छता अभियान और बस्ती संपर्क के कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

आयुष्मान भव सप्ताह मनेगा
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आज से 24 सितंबर के बीच आयुष्मान भव सप्ताह (Ayushman Bhava Week) आयोजित होगा। जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के हितग्राही प्रधानमंत्री की दीर्घायु की मंगल कामना करेंगे। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्ड बने एवं वितरण हो, इस बात की चिंता कार्यकर्ता करेंगे। युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा पार्टी का चिकित्सा प्रकोष्ठ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करेगा।

26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होंगे कार्यक्रम
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, प्रत्येक बूथ पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि और संगोष्ठियों के कार्यक्रम होंगे। 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच बूथ सशक्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण का क्रियान्वयन होगा। साथ ही बस्ती संपर्क के कार्यक्रम आयोजित होंगे। 2 अक्टूबर गांधी जयंती को सार्वजनिक स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे।

यह भी पढ़ें – संयुक्त गोता प्रशिक्षण के लिए त्रिंकोमाली पहुंचा INS निरीक्षक

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.