Rajya Sabha की 56 सीटों के चुनाव की घोषणा? जानिये, किस प्रदेश में हैं कितनी सीटें

13 राज्यों के 50 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने वाला है, जबकि दो राज्यों के शेष छह सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल को समाप्त होगा।

173

चुनाव आयोग(Election Commission) ने 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों(Rajya Sabha seat) के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा(Announcement of election schedule for Rajya Sabha seats) कर दी है। 8 फरवरी को इन सीटों के लिए अधिसूचना जारी(Notification issued) की जाएगी और 27 फरवरी को मतदान(Voting on 27th February) होगा। इसी दिन नतीजे आयेंगे।

किस राज्य में कितनी सीटें?
चुनाव आयोग ने 29 जनवरी को इस संबंध में जानकारी दी कि इन 56 सीटों में महाराष्ट्र और बिहार की 6-6, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 5-5, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान की 3-3 तथा छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से 1-1, गुजरात और कर्नाटक की 4-4 सीटों पर मतदान होगा।

Union Budget 2024: चलिए जानते है केंद्रीय बजट 2024 के प्रमुख वित्तीय शब्द

छह साल का कार्यकाल
इन 13 राज्यों के 50 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने वाला है, जबकि दो राज्यों के शेष छह सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल को समाप्त होगा। राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल छह वर्ष का होता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.