Lok Sabha Election 2024: मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब विकसित भारत बनाना: अमित शाह

पीएम मोदी ने श्री अन्न योजना के तहत मिलेट्स का प्रचार करके पहाड़ी किसानों के लिए समृद्धि का रास्ता खोला है।

57

भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को गढ़वाल लोकसभा (Garhwal Lok Sabha) के अंतर्गत कोटद्वार में ‘विजय संकल्प रैली’ (Vijay Sankalp Rally) को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनाने का मतलब है भारत (India) को दुनिया की तीसरी नंबर की अर्थव्यवस्था (Economy) बनाना, पूरे भारत में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना और विकसित भारत की रचना करना।

उत्तराखंड का गढ़वाल भारत की सुरक्षा का गढ़
अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड का गढ़वाल भारत की सुरक्षा का गढ़ है। देश के निर्माण एवं सुरक्षा में गढ़वाल का बड़ा योगदान है। 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। मोदी के इस कथन को मुख्यमंत्री धामी सच साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पूरे भारत में सबसे पहले यूसीसी लाने का काम उत्तराखंड ने किया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने सेना के जवानों से वन रैंक-वन पेंशन देने का वादा किया था, लेकिन 40 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी ने वह वादा पूरा नहीं किया। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने पांच वर्ष के अंदर वन रैंक-वन पेंशन लागू करके दिखाया।

यह भी पढ़ें- Crime News: गाजियाबाद पुलिस को मिली सफलता, मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

उत्तराखंड के मिलेट्स अब पूरी दुनिया में जा रहे, बनी चहचान
पीएम मोदी ने श्री अन्न योजना के तहत मिलेट्स का प्रचार करके पहाड़ी किसानों के लिए समृद्धि का रास्ता खोला है। मिलेट्स से स्वादिष्ट व्यंजन कोई हो नहीं सकता। पीएम मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड के मिलेट्स को पूरी दुनिया में भेजने का काम कर रहे हैं, जो अपनी पहचान बना चुके हैं।

पूरे देश में यूसीसी लाना मोदी का संकल्प
जब भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई, तभी से हमारे नेता चुनावी घोषणा पत्र में सभी नागरिकों को समान अधिकार देने की मांग रखते थे कि देश में धर्म के आधार पर कानून नहीं होंगे। यूनिफार्म सिविल कोड होगा। यह कहते हुए गर्व होता है कि पूरे भारत में सबसे पहले यूसीसी लाने का काम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया है। मोदी ने इसी तर्ज पर पूरे देश में यूसीसी लाने के लिए संकल्प पत्र में बात कही है। (Lok Sabha Election 2024)

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.