संसद के विशेष सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, इन एजेंडों पर हो रही चर्चा

संसद के विशेष सत्र से पहले संसद पुस्तकालय भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है।

264

संसद (Parliament) के विशेष सत्र (Special Session) से पहले संसद पुस्तकालय भवन (Parliament Library Building) में सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) शुरू हो गई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Union Minister Rajnath Singh) और कई विपक्षी दलों (Opposition Parties) के नेता शामिल हुए हैं। 18 सितंबर (सोमवार) से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा, जो 22 सितंबर तक चलेगा। बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल और विपक्षी दलों के नेता पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2023 Final: टीम इंडिया बनी एशिया कप चैंपियन, 8वीं बार जीता खिताब; श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

सर्वदलीय बैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, आप सांसद संजय सिंह, डीएमके नेता वाइको, तिरुचि एन शिवा, आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता वी शिवदासन शामिल हुए हैं।

सर्वदलीय बैठक में सरकार संसद के विशेष सत्र में होने वाले विधायी और अन्य कार्यों की जानकारी साझा करेगी। इसके साथ ही विपक्ष की राय पर भी गौर किया जाएगा। हालांकि, विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

75 वर्ष की संसदीय यात्रा पर होगी चर्चा
हालांकि, सत्र के लिए सूचीबद्ध एजेंडे का मुख्य विषय संविधान सभा से शुरू होकर संसद की 75 वर्ष की यात्रा पर विशेष चर्चा है। वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के प्रावधानों वाला विधेयक भी सत्र में चर्चा और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.