Manish Tiwari: कमलनाथ के बाद अब ये दिग्गज कांग्रेस नेता भी भाजपा के संपर्क में! जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

पंजाब की आनंदपुर सीट से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के बारे में भी दावा किया जा रहा है कि वह भाजपा के संपर्क में हैं।

117

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर है। आने वाले दिनों में कांग्रेस में बड़ी टूट की आशंका बढ़ गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब मनीष तिवारी (Manish Tiwari) भी कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं।

मालूम हो कि फरवरी महीने में ही महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण, मिलिंद देवड़ा, बाबा सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश से लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री जैसे दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी थी। फिलहाल मध्य प्रदेश में कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) के भी कांग्रेस छोड़ने की चर्चा है। हाल ही में यह भी खुलासा हुआ है कि मनीष तिवारी कांग्रेस छोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें- Amit Shah: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन, अमित शाह बोले- नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री

जल्द ही भाजपा में शामिल
सूत्रों ने बताया कि मनीष तिवारी के साथ-साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं। ये नेता भाजपा (BJP) के शीर्ष नेतृत्व से मिलने का समय मांग रहे हैं और जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे।

कौन हैं मनीष तिवारी?
मनीष तिवारी न सिर्फ सांसद हैं बल्कि वकील भी हैं। वह 17वीं लोकसभा में पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद चुने गए। वह यूपीए सरकार के दौरान 2012 से 2014 तक सूचना एवं प्रसारण मंत्री और 2009 से 2014 तक लुधियाना से सांसद रहे। यूपीए सरकार के दौरान वह कांग्रेस के प्रवक्ता भी थे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.