सियासत का उल्टा-पुल्टा… बिहार से अमेरिका तक फुल्ली भेजा फ्राई

196

संजय मिस्त्री की कूची इस बार बिहार चुनाव से लेकर अमेरिका के सियासी उलट पलट को दर्शा रही है। बिहार में कड़े संघर्ष के बाद महागठबंधन को एनडीए ने पटखनी दे दी इसे बहुत ही सुंदर रूप में प्रस्तुत किया गया है।

इस पटखनी के साथ ही वंशवाद की भी कमर कैसे टूटी ये भी इसमें दिख रहा है।


इधर, महाराष्ट्र में 80 की आयु में भी शरद पवार आघाड़ी के खटारे को खींच रहे हैं। राज्य सरकार का रिमोट पवार के हाथों में है ये कयास सरकार गठन से ही लगता रहा है। लेकिन विडंबना इसमें शिवसेना के बदले रूप का है। मातोश्री में बैठे शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे सियासत को जिस प्रकार बैठे-बैठे चलाते थे उन्हीं बालासाहेब का दल आज दूसरे के रिमोट पर चलने लगा है।

अमेरिका में ट्रंप लोकतांत्रिक परंपरा को चकनाचूर करने की प्रक्रिया में लगते हैं। एक तरफ जो बाइडेन चुनाव जीत चुके हैं तो दूसरी तरफ ट्रंप हैं कि इसे मानने को तैया ही नहीं हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.