Lok Sabha Elections: प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी का विवादित बयान, भाजपा ने साधा निशाना

भाजपा नेता केशव उपाध्ये ने कहा कि राहुल गांधी के भाषणों में पहले भी परिपक्वता और अध्ययन का अभाव रहा है। अब उनके पास न कोई मुद्दा है, न उम्मीदवार और न ही चुनाव लडऩे की कोई उम्मीद।

58

Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश की जनता सबक सिखाएगी। राहुल गांधी सिर्फ नरेन्द्र मोदी का नहीं बल्कि संवैधानिक पद का भी अपमान किया है।

भाजपा प्रवक्ता का आरोप
महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता उपाध्ये 26 अप्रैल को मुंबई में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उपाध्ये ने कहा कि राहुल गांधी ने सोलापुर की सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान किया है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में मोदी और भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को भारी समर्थन मिल रहा है और 400 से ज्यादा सीटों पर भाजपा गठबंधन की जीत पक्की हो है और कांग्रेस और इंडी गठबंधन को हार मिल रही है।

Lok Sabha Elections : बंगाल में तीन बजे तक 61 प्रतिशत मतदान, इस सीट पर हुई सबसे अधिक वोटिंग

राहुल के भाषणों में अपरिपक्वता
उपाध्ये ने कहा कि राहुल गांधी के भाषणों में पहले भी परिपक्वता और अध्ययन का अभाव रहा है। अब उनके पास न कोई मुद्दा है, न उम्मीदवार और न ही चुनाव लडऩे की कोई उम्मीद। जब भी कांग्रेस कार्यकर्ता गाली देते हैं तो प्रधानमंत्री और अधिक मजबूती से देश की सेवा करने के लिए तैयार होते हैं, यह पिछले दस वर्षों में देश का अनुभव है। इसलिए राहुल गांधी के बेतुके बयान के बाद कांग्रेस भी खत्म हो जायेगी और देश के संवैधानिक नेता के बारे में अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले नेता को जनता उनकी जगह दिखा देगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.