गालवान घाटी में भारतीय सैनिकों ने तिरंगा फहराकर नए ईसवी सन का स्वागत किया। इस अवसर पर ए वीडिय टीन द्वारा भी जारी किया गया था, जिसे लोगों ने फॉरवर्ड करके नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है। परंतु, इसका उत्तर सरकार की ओर से साक्ष्यों के आधार पर दिया गया है।
उपरोक्त चित्रों में भारतीय थल सेना के जवान गलवान घाटी में झंडा फहराकर खड़े दिख रहे हैं। भारतीय सेना के जवान बर्फ आच्छादित घाटी के नीचे खड़े दिख रहे हैं, जबकि चीनी वीडियो में बर्फ का नाम भी नहीं है। जिससे चीनी फर्जीवाड़ा फिर स्पष्ट हो गया है।