1 of 4

भारतीय सेना सीमा पर सुरक्षा, आतंकवादियों से रक्षा और सुदूर सीमा भागों में स्थित नागरिकों के लिए बीमारी में मदद का एकमात्र सहारा भी है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के करलपुरा की ये तस्वीर है जहां सेना के जवान घुटनों तक की बर्फ में खटोली में लादकर एक महिला को लेकर जा रहे हैं।

महिला को प्रसुति होनेवाली थी। उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो माइनस तापमान में सेना के जाबांज जुट गए। सेना के जवानों ने कंधे पर लादकर घुटनेभर बर्फ में दो किलोमीटर तक चले।