थियेटर्स ऑन : पर्दे पर देखें फिल्में पर सुरक्षा के पर्दे में

सात महीनों की बंदी के बाद सिनेमा थियेटर्स में रौनक लौटी रही है लेकिन महाराष्ट्र को अभी भी इसका इंतजार करना पड़ेगा। देश में लगभग 8 हजार सिंगल स्क्रीन और 3,200 के करीब मल्टिप्लेक्स जिनमें 6,800 स्क्रीन हैं। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।

117

मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद पहली बार सिनेमा हॉल खुल रहे हैं। देश में कोरोना का संक्रमण अब भी जारी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने कड़े दिशा-निर्देशों के पालन के साथ थियेटर्स को खोलने की अनुमति दे दी है। इसके साथ दर्शकों की प्रतीक्षा खत्म हो जाएगी पर्दे पर फिल्में देखने की लेकिन, उन्हें सुरक्षा के पर्दे (एसओपी) का पालन करना होगा।

सात महीनों की बंदी के बाद सिनेमा थियेटर्स में रौनक लौटी रही है लेकिन महाराष्ट्र को अभी भी इसका इंतजार करना पड़ेगा। देश में लगभग 8 हजार सिंगल स्क्रीन और 3,200 के करीब मल्टिप्लेक्स जिनमें 6,800 स्क्रीन हैं। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।

* 50 प्रतिशत की क्षमता की इजाजत
* सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन
* समयावली में अंतर रखना आवश्यक
* समयावली द्वार पर लिखना आवश्यक
* हॉल का हो सेनिटाइजेशन
* अंदर का तापमान 24-30 डिग्री
* मास्क पहनना, हाथ सेनिटाइज करना अनिवार्य
* दर्शकों को देना होगा संपर्क क्रमांक
* इंटरवेल के समय घूमना प्रतिबंधित
* खुले भोज्य पदार्थ पर बंदी
* पैकेज्ड फूड आइटम ही मिलेंगे
* फूड काउंटर पर भीड़ न हो इकट्ठा
* कोरोना पर जागरूकता डॉक्यूमेंट्री अनिवार्य

 

फिल्में होंगी पुन: रिलीज
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार फिल्म थियेटर्स के री-स्टार्ट होने के पर पहले रिलीज हो चुकी फिल्मों को ही फिर दिखाया जाएगा। इसमें तानाजी, शुभ मंगल सावधान, मलंग, केदारनाथ, थप्पड़ का समावेश है।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.