सियालदह स्टेशन के पास टकराई दो ट्रेनें, फिर क्या हुआ? जानिये, इस खबर में

30 नवंबर की सुबह के समय सियालदह स्टेशन पर राणाघाट लोकल ट्रेन प्रवेश कर रही थी। उसमें यात्रियों की भारी भीड़ थी।

124

पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों की टक्कर हो गई। हालांकि घटना में सारे यात्री सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं लगी है।

यह भी पढ़ें – सनातन धर्म को खत्म करने की बड़ी साजिश, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद को लेकर कही यह बात   

ऐसे हुआ हादसा
रेल सूत्रों ने बताया कि 30 नवंबर की सुबह के समय सियालदह स्टेशन पर राणाघाट लोकल ट्रेन प्रवेश कर रही थी। उसमें यात्रियों की भारी भीड़ थी। उसी समय सियालदह स्टेशन से कारशेड की ओर एक दूसरी खाली ट्रेन बगल की पटरी से जा रही थी। तकनीकी खामी की वजह से इनमें से राणाघाट लोकल ट्रेन का चक्का पटरी से उतर गया, जिसकी वजह से ट्रेन की टक्कर कारशेड की ओर जा रही दूसरी ट्रेन से हो गई। गनीमत रही कि आमने-सामने से टक्कर नहीं हुई है और अगल-बगल से टक्कर होने की वजह से केवल ट्रेनों के कोचों को थोड़ा नुकसान हुई है। वहीं किसी यात्री को चोट नहीं आई है। सूचना मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की टीम भी मौके पर पहुंची। यात्रियों को सुरक्षित निकालकर स्टेशन पहुंचाया गया है। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.