जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 15 नवंबर को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे 38 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डोडा में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने साझा किया अपना दुख
प्रधानमंत्री ने एक्स पर साझा किए संदेश में कहा कि हादसे के पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।
Jammu and Kashmir: बस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत, इस कारण हुआ हादसा
केंद्रीय मंत्री ने ली डोडा के डीसी से जानकारी
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात कर घटना की जानकारी ली और हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर के डीसी डोडा हरविंदर सिंह से बात की। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा से घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। मैं लगातार संपर्क में हूं।