Pakistan: मियांवाली एयरबेस पर आत्मघाती हमला, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

04 अक्टूबर की सुबह हुए इस आतंकी हमले के बाबत पाकिस्तानी सेना की तरफ से छह आतंकियों को मार गिराने का बात कही जा रही है। साथ ही क्षेत्र को पूरी तरह से खाली कराने के लिए एक व्यापक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ।

1008

आत्मघाती आतंकवादियों ने पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में मियांवाली एयरबेस (Mianwali airbase) पर जोरदार हमला कर कई धमाके किये हैं। हथियारों से लैस 6 आत्मघाती हमलावर (suicide bomber) एयरबेस में घुस गए। इस हमले में आतंकियों ने तीन एयरबेस और एक ईंधन बाउज़र को आतंकियों ने नुकसान पहुंचाया है।

छह आतंकियों का मार गिराने का दावा
04 अक्टूबर की सुबह हुए इस आतंकी हमले के बाबत पाकिस्तानी सेना की तरफ से छह आतंकियों को मार गिराने का बात कही जा रही है। साथ ही क्षेत्र को पूरी तरह से खाली कराने के लिए एक व्यापक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है । इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद (Tehreek-e-Jihad) ने ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसरा मियांवाली एयरबेस में आतंकवादी सीढ़ियों का उपयोग कर एयरबेस परिसर में दाखिल हुए थे। जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तानी एयरफोर्स (PAF) ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि बाकी 3 को घेर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान 3 एयरक्राफ्ट और 1 फ्यूल टैंकर को तबाह हो गए।

यह भी पढ़ें – रायगढ़ः दवा कंपनी में विस्फोट से सात की मौत, कुछ लापता

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.