Israel-Palestine war से शेयर बाजार में भारी गिरावट, तेल में उछाल आया

बिकवाली शुरू होते ही शेयर बाजार में लाल झंडा लहरा दिया गया। सेंसेक्स में 500 और निफ्टी में 150 से ज्यादा की गिरावट आई। बैंक निफ्टी भी 540 अंक तक गिर गया, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।

160
Stock Exchange

इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध (Israel-Palestine war) का असर शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार (Stock market) में बड़ी गिरावट (crash) देखने को मिली है। 09 अक्टूबर को सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी इंडेक्स (Nifty index) में गिरावट आई। बिकवाली शुरू होते ही शेयर बाजार में लाल झंडा लहरा दिया गया। सेंसेक्स में 500 और निफ्टी में 150 से ज्यादा की गिरावट आई। बैंक निफ्टी भी 540 अंक तक गिर गया, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।

स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों का हाल
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, डिवीज लेबोरेट्रीज और बजाज ऑटो के शेयर 1.35 प्रतिशत से लेकर 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, अडाणी पोर्ट्स, बीपीसीएल, अडाणी एंटरप्राइजेज, टाइटन कंपनी और एशियाई पेंट्स के शेयर 2.74 प्रतिशत से लेकर 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,025 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 431 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,594 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 21 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स लुढ़का
बीएसई का सेंसेक्स आज 435.56 अंक टूट कर 65,560.07 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 125 अंक लुढ़क कर 65,434.61 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में सुधार होता नजर आने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 244.007 अंक की कमजोरी के साथ 65,751.56 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी में भी 96.05 अंक की गिरावट
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 96.05 अंक की गिरावट के साथ 19,539.45 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही ये सूचकांक भी करीब 60 अंक गिरकर 19,480.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने भी रिकवरी शुरू कर दी। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 79.45 अंक की गिरावट के साथ 19,574.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

दुनिया भर से आ रहे कमजोरी के संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 469.98 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 65,291.35 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 93.65 अंक यानी 0.48 प्रतिशत टूट कर 19,559.85 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 364.06 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 65,995.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 107.75 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,653.50 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

तेल की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी
इजरायल-फिलिस्तीनी युद्ध का असर तेल की कीमतों पर भी पड़ा है। ईरान तेल का प्रमुख उत्पादक है। इस युद्ध में ईरान ने फ़िलिस्तीन का समर्थन किया है। इसके चलते तेल की कीमतों में करीब 5 फीसदी का इजाफा हुआ है। एक बैरल की कीमत 87 डॉलर हो गई है।

यह भी पढ़ें – land jihad रोकने के लिए कठोर कानून आवश्यक: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.