मुंबई (Mumbai) में जारी भारी बारिश (Rain) से मुंबई की ‘लाइफलाइन’ (Lifeline) प्रभावित हुई है। सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण कुर्ला स्टेशन (Kurla Station) इलाके में पानी भर गया है। इसका असर मुंबई लोकल ट्रेन (Local Train) पर पड़ा है। कुर्ला स्टेशन क्षेत्र में जलभराव (Water Logging) के कारण हार्बर लाइन (Harbor Line) पर स्थानीय सेवाएं बाधित हो गई हैं। हार्बर लाइन वडाला (Wadala) से मानखुर्द (Mankhurd) तक स्थानीय यातायात रोक दिया गया है।
डाउन हार्बर सीएसएमटी से वडाला लोकल चल रही है। साथ ही डाउन हार्बर मानखुर्द से पनवेल लोकल सेवा भी चल रही है। इस बीच बारिश का असर सेंट्रल रेलवे पर भी पड़ा है। मध्य रेलवे के अप और डाउन रूट पर लोकल ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं।
कुर्ला स्टेशन के हार्बर लाइन प्लेटफार्म 7 और 8 पर भरा पानी।
.
.
.
मध्य रेलवे ने ट्वीट कर बताया है कि वडाला से मानखुर्द स्टेशन तक लोकल सेवाए ठप।@Central_Railway#centralrailway #localtrain #kurla #rain pic.twitter.com/0nUq2lcNbe— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) July 21, 2023
यह भी पढ़ें- मुंबई : मेट्रो ट्रेन सेवा अनिश्चित काल के लिए स्थगित, कई इलाकों में जलभराव
भारी बारिश से मुंबई लोकल प्रभावित
हार्बर लाइन पर कुर्ला स्टेशन पर पानी भर गया है। डाउन हार्बर लाइन पर वडाला से मानखुर्द खंड तक उपनगरीय यातायात सुरक्षा एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। वडाला से मानखुर्द ट्रेन सेवा दोपहर 2.45 बजे से बंद कर दी गई है। अन्य स्थानीय सेवाएँ सुचारू रूप से चल रही हैं। डाउन वडाला से मानखुर्द तक को छोड़कर हार्बर लाइन अप और मेन लाइन पर ट्रेनें चल रही हैं। डाउन हार्बर लोकल सीएसएमटी से वडाला/गोरेगांव तक चल रही है, जबकि डाउन हार्बर लोकल मानखुर्द से पनवेल तक चल रही है।
DOWN HARBOUR line from WADALA to MANKHURD-
Trains started running from 15.10 hrs.(Harbour line trains running late by 20-30 minutes late).
All sections trains are running.
— Central Railway (@Central_Railway) July 21, 2023
देखें यह वीडियो- नेहा सिंह राठौड़ के गाने पर CM शिवराज सिंह चौहान का जवाब
Join Our WhatsApp Community