देश में प्रधानमंत्री का सुरक्षा कवच अभैद्य माना जाता है। इसके लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अतिप्रतीक्षित सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं। परंतु, पंजाब में भठिंडा से फिरोजपुर के मार्ग में जिस प्रकार से आंदोलक आए और प्रधानमंत्री के काफिले को बीस मिनट तक प्रतीक्षा करनी पड़ी, यह सुरक्षा में सेंध मानी जा रही है।