गृह मंत्री अमित शाह ने लंबे अंतराल के बाद शिवसेना पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में उन्होंने कहा,’ मैंं जब अध्यक्ष था, तो यहां चुनाव हुआ था। अब यहां तीन पहिये की सरकार है। मैं यहां की जनता को कहना चाहता हूं कि आपने जो जनादेश दिया था, उसका यहां अनादर हुआ है। आपने भाजपा को सरकार बनाने का जनादेश दिया था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि हमने बंद कमरे में वादा किया था और वो वादा मैंने किया था। लेकिन मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि ऐसा कोई वादा मैंने नहीं किया था। हम जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं। बिहार में हमने नीतीश कुमार को मुख्यंत्री बनाने का वादा किया था, और हमने अपना वो वादा निभाया। महाराष्ट्र में सत्ता के मोह में झूठी बातें की गईं और बंद कमरे में वादा करने की बातें की गईं। भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों की राजनीति करती है, वह राजनाति के हिसाब से सिद्धांत नहीं बदलती।’