सत्ता दरबार में कोरोना अटैक! 35 विधायक गिरफ्त में, संक्रमितों की संख्या में भी बड़ी उछाल

119

मुंबई। राज्य का सत्ता दरबार कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। विधान सभा अध्यक्ष समेत 35 विधायक कोरोना से ग्रसित हैं जबकि विधान सभा के 37 कर्मी भी इसकी चपेट में हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग भी इस महामारी से बड़े स्तर पर संक्रमित हुआ है।
राज्य कोरोना के बुरे संक्रमण काल से गुजर रहा है। सत्ता दरबार हो या प्रशासन कोरोना ने किसी को नहीं छो़ड़ा। मंत्री, विधायक, नौकरशाह समेत बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी इससे संक्रमित हुए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार 35 विधायक कोरोना से संक्रमित हैं इसके अलावा 37 सरकारी कर्मी भी पीड़ित हैं। 511 पुलिस कर्मियों के भी इससे संक्रमित होने की भी खबर है। राज्य में कोरोना से संक्रमित होनेवालों का आंकड़ा प्रतिदिन नई ऊंचाई के छू रहा है। जिससे चिंता बढ़ रही है। कोरोना के संक्रमण में अब चिंता की बात ये है कि अब ये ग्रामीण अंचल में तेजी से फैल रहा है।
कोरोना की नई छलांग
रविवार को कोरोना ने नई छलांग लगाई। पिछले चौबीस घंटे में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 23,350 रहा है। जो अब तक का सबसे बड़ा दैनंदिन आंकड़ा है। राज्य में 328 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई तो 7,826 संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौट गए।
– मुंबई में कोरोना संक्रमण के आज 1910 मामले आए हैं जबकि 37 लोगों की जान गई है। शहर में 1,55,622 मरीजों मे से 1,23,478 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। मुंबई सर्किल में कुल 5,407 नए मामले आए हैं। और 85 मौत हुई हैं।
– पुणे सर्किल में चौबीस घंटे के बीच कुल 6,317 नए संक्रमण के मामले आए हैं और 79 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण में पुणे ने मुंबई को पीछे छोड़ दिया है।
– नासिक सर्किल में 3,454 नए मामले आए हैं जबकि 32 लोगों को अपनी जान इस महामारी के कारण गंवानी पड़ी है।
– कोल्हापुर सर्किल में चौबीस घंटे के बीच कुल 2,904 नए संक्रमण के मामले आए हैं जबकि 50 लोगों ने अपने प्राण गंवाए हैं।
– औरंगाबाद सर्किल में नए संक्रमण के कुल 966 मामले आए हैं जबकि 10 लोगों की मौत हुई है।
– लातुर सर्किल में कुल 1,025 नए कोरोना संक्रमण के मामले जुड़े हैं और 33 लोगों की मौत हुई है।
– अकोला सर्किल में 632 नए कोरोना के मामले आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है।
– नागपुर सर्किल में कुल 2,605 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं और 26 लोगों ने पिछले चौबीस घंटे में अपने प्राण इस महामारी से गंवा दिये।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.