राज्य के गडचिरोली जिले में सुरक्षा कर्मियों ने 26 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। यह कार्रवाई कोरची तहसील के ग्यारापत्ती में हुई। सूत्रों के अनुसार एंटी नक्सल पुलिस और सुरक्षा बल सबेरे से ही कार्रवाई में जुटे हुए थे। जिसकी परिणति रही की नेताओं समेत कई नक्सलियों को ढेर करने में सफलता मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरची के जंगलों में खबर लिखे जाने तक नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही थी। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों के तीन जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें हेलीकॉप्टर से नागपुर लाया गया। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये गए हैं।
ये भी पढ़ें – कोब्रा और सी-60 हैं वामपंथी उग्रवाद का काल! जानें गठन की कहानी
यह महत्वपूर्ण कार्रवाई
राज्य में यह बड़ी कार्रवाई है, यह गिरोह किशोरों को बहकाकर नक्सली कार्रवाई में लगाता रहा है। शनिवार की इतनी बड़ी कार्रवाई से इस पर रोक लगेगी। इस कार्रवाई के बाद पुलिस को अधिक सतर्क रहना होगा।
प्रवीण दीक्षित – महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक
Join Our WhatsApp Community