6 से 9 सितंबर 2023 तक बेरूत, लेबनान में आयोजित 5वीं एशियाई कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने फाइनल मैच में थाईलैंड को हराकर कांस्य पदक जीता। ताइक्वांडो फ्रीस्टाइल टीम फुमसे में भारत का यह पहला पदक है। टूर्नामेंट में 14 खिलाड़ियों की भारतीय टीम ने हिस्सा लिया। इनमें से 5 सावरकर ताइक्वांडो अकादमी से हैं।
सावरकर स्मारक में किया जाएगा सत्कार
इस प्रतियोगिता में सावरकर ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों श्रावणी तेली, अक्षरा शानबाग, कियान देसाई, रुद्र खंदारे और काव्य धोडाययानॉर ने भाग लिया। ये पांचों खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट हैं। ये पांच खिलाड़ी इस जीत के अग्रदूत बने। इन सभी खिलाड़ियों को 13 सितंबर को शाम 6 बजे स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में सम्मानित किया जाएगा। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
इंडिया का नाम बदलकर रखा जाएगा भारत, भाजपा नेता ने पसंद नहीं आने वालों को दी यह सलाह
Join Our WhatsApp Community