कोरोना को मात देकर दुबई लौटे द्रविड़, पाक को धूल चटाने उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम 28 अगस्त की शाम एशिया कप में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

90

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद दुबई लौटकर भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। द्रविड़ की अनुपस्थिति में नियुक्त किए गए अंतरिम मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण बेंगलुरु लौट आए हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 28 अगस्त को बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम के दुबई रवाना होने से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम मुख्य कोच बनाकर टीम के साथ भेजा गया था। अब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद दुबई पहुंच गए हैं और यूएई में टीम के साथ जुड़ गए हैं।

इसी के साथ अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किए गए वीवीएस लक्ष्मण बेंगलुरु लौट आए हैं। वह यहां भारत ‘ए’ कार्यक्रम की देखरेख करेंगे। न्यूजीलैंड ‘ए’ सितंबर में 3 चार दिवसीय मैचों और इतने ही एक दिवसीय मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा।

शाम में भिड़ेगी दोनों टीमें
भारतीय टीम 28 अगस्त की शाम एशिया कप में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस शाम 7 बजे होगा।

एशिया कप के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

यह भी पढ़ें – नोएडाः पलक झपकते ही ट्विन टावर का मिट गया नामोनिशान, इस तकनीकी का किया गया इस्तेमाल

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.