Para Asian Games:: नारायण ठाकुर ने 200 मीटर-टी35 फाइनल में जीता कांस्य पदक

श्रेयांश त्रिवेदी ने टी-37, 200 मीटर स्पर्धा में 25.26 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।

188

 भारत के नारायण ठाकुर ने बुधवार को चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों के तीसरे दिन पुरुषों की 200 मीटर-टी35 फाइनल में कांस्य पदक जीता। ठाकुर ने 29.83 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता।

ईरान के अलीरेज़ा ज़ारे ने 25.51 सेकेंड के समय के साथ एशियाई पैरा खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले यह रिकॉर्ड सऊदी अरब के अहमद अदावी (30.39 सेकेंड) के नाम था। इराक के इदरीस अल-जैदी ने 26.54 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

भारत ने एशियन पैरा गेम्स के चौथे संस्करण में 303 एथलीट भेजे हैं
इस बीच, श्रेयांश त्रिवेदी ने टी-37, 200 मीटर स्पर्धा में 25.26 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। इंडोनेशिया के सप्तोयोगो ने एशियाई पैरा गेम्स में 23.34 सेकेंड के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। सऊदी अरब के अली यूसुफ ने 24.75 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ रजत पदक जीता।

यह भी पढ़ें – जानिए अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के नए भाव – 

बता दें कि भारत ने एशियन पैरा गेम्स के चौथे संस्करण में 303 एथलीट भेजे हैं जिनमें 191 पुरुष और 112 महिला शामिल हैं। इस तरह से यह महाद्वीपीय आयोजन में देश का सबसे बड़ा दल बन गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.